हमीरपुर महाविद्यालय के हर कोने में फल-फूल रही भांग, प्रशासन को नहीं ध्यान

Sunday, Sep 09, 2018 - 12:52 PM (IST)

हमीरपुर : हमीरपुर महाविद्यालय के हर कोने में भांग ने अपना डेरा जमाया हुआ है। बात चाहे निर्माणाधीन स्पोर्ट्स ब्लॉक की करें या फिर लाइब्रेरी के पीछे की जगह की, हर जगह भांग के पौधे लहलहाते नजर आते हैं। इस तरह की लहलहाती भांग की फसल को देखकर लग रहा है कि महाविद्यालय प्रशासन इसे देख कर भी अनदेखा कर रहा है।वर्तमान में बढ़ते नशे के मामलों को देखकर भी महाविद्यालय प्रशासन इस बारे में कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। वहीं कुछ भांग के पौधों में तो भांग पक कर भी तैयार हो चुकी है, जबकि अन्य पौधे भी पकने की कगार पर हैं, लेकिन महाविद्यालय प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। 

गौरतलब है कि हर सत्र में महाविद्यालय में ऐसा ही आलम देखने को मिलता है। भांग उखाड़ो अभियान का असर बेअसर बरसात के मौसम में जिला के लगभग हर क्षेत्र में भांग उखाड़ो आंदोलन जोरों से चलाया गया था, जिसमें गांव व शहरों में उगी भांग को उखाड़ कर नशे से बचने का संदेश दिया गया, लेकिन जब महाविद्यालय के परिसर पर नजर दौड़ाई जाती है तो ये सारे अभियान बेअसर ही नजर आ रहे हैं।
 

kirti