अधिवक्ता की पिटाई मामले पर हमीरपुर बार एसोसिएशन ने बुलंद की आवाज

Friday, Oct 26, 2018 - 04:42 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): मंडी जिला के सरकाघाट में अधिवक्ता सुरेश राठौर के साथ हुई मारपीट के विरोध में पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट अधिवक्ताओं ने हमीरपुर में भी कामकाज ठप्प रखा, साथ ही जिला न्यायालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम जीत की अगुवाई में सभी अधिवक्ताओं ने कामकाज को ठप्प रखा और किसी भी केस की पैरवी तक नहीं की। 

...नहीं तो उग्र होगा आंदोलन
बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान एडवोकेट विक्रांत ठाकुर ने बताया कि सरकाघाट में एडवोकेट की निर्मम पिटाई की गई, जिसमें पुलिस ने मामला भी मात्र औपचारिकता पूर्ण ही दर्ज किया है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पुलिस के जवानों ने एडवोकेट की पिटाई की है और इस मामले में पुलिस कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए नहीं तो प्रदेश भर के बार एसोसिएशन के सदस्य उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। 

पुलिस के रवैये से नाराज हैं अधिवक्ता 
बता दें कि सरकाघाट में अधिवक्ता सुरेश राठौर की पुलिस के जवानों ने निर्मम पिटाई कर दी थी और इस मामले में पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके चलते अब प्रदेश भर के अधिवक्ता भी पुलिस के रवैये से नाराज होकर कार्रवाई की मांग कर रहे हंै। 

Vijay