कांग्रेस जो सपने में भी नहीं सोच सकती उसे साकार करने का काम किया मोदी सरकार ने : अनुराग

Monday, Jan 08, 2024 - 10:28 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा चुनावों की तैयारियों के लिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं की बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि निरंतर रूप से हमारी पार्टी की बैठकें होती हैं। उन्होंने कहा कि संगठन को और मजबूत करने के लिए, केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए और आगामी चुनाव में पहले से ज्यादा बढ़त से चुनाव जीतने के लिए सब कमर कसने के लिए तैयार हैं, फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए तैयार हैं और लक्ष्य अगर इस बार 400 पार है तो इसमें हिमाचल की चारों की चारों सीटों का योगदान है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में गरीब कल्याण की अनेक योजनाएं चली हैं, जो कांग्रेस 60 वर्षों में नहीं कर पाई, वह मोदी सरकार ने 10 वर्षों में कई गुना ज्यादा किया।

70 साल में 74 एयरपोर्ट थे, हमने 76 नए एयरपोर्ट बनाकर दे दिए। पिछले 70 साल में मात्र 7 एम्स थे, हमने 16 नए एम्स बनाकर दिए। पिछले 70 वर्षों में 3 लाख 20 हज़ार किलोमीटर सड़कें थीं, हमने 4 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनाकर दीं। फिर 90,000 किलोमीटर हाईवे थे अब वो बढ़कर 1 लाख 50 हजार किलोमीटर हो गए हैं। इसी तरह से ही मैडीकल कालेज हर एक ज़िले में एक बना दिया है। कांग्रेस जो सपने में भी नहीं सोच सकती थी, उसको साकार करने का काम संकल्प से सिद्धि का काम मोदी सरकार ने किया और अब भी मोदी सरकार यह चाहती है हर उस वंचित को उसका जो हक था वो मिले। इसलिए देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि खरगे के बयान से यह साफ नजर आता है कि आज भी गरीब और जरूरतमंद की भलाई के लिए कांग्रेस तैयार नहीं है। अगर केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम हो रहा है तो कांग्रेस को पेट में दर्द क्यों हो रहा है, उनको पीड़ा क्यों हो रही है? उनको तो खुश होना चाहिए था कि जो काम वे नहीं कर पाए, वह मोदी सरकार ने करके दिखाया है।

बैठक पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, संगठन मंत्री सिद्धार्थन, संसदीय क्षेत्र के प्रभारी विधायक बिक्रम ठाकुर और राज्यसभा सांसद सिकन्दर कुमार ने भी कार्यकर्त्ताओं को संबोधित किया और लोकसभा चुनावों में हिमाचल की चारों सीटें जीत कर मोदी को 400 सीटें दिलाने के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया। इसके बाद अनुराग ठाकुर ने सर्किट हाऊस ने भी अलग से 2017 विस चुनावों के प्रत्याशियों के साथ अलग से बैठक करके चुनाव रणनीति बनाई।

Content Writer

Kuldeep