बारिश से बढ़ी सर्द हवाएं, किसान खुश

Sunday, Jan 08, 2017 - 03:31 PM (IST)

हमीरपुर: सर्द हवाओं ने हमीरपुर को जकड़ लिया है। शनिवार को पूरा दिन बारिश सहित ठंडी हवाएं भी चलती रही। इसके चलते लोग कांपने को मजबूर हो गए। लोगों ने ठंड से बचाव के लिए आग व हीटर से छुटकारा पाया। बारिश से मौसम सुहावना बन गया है। हर कोई बारिश से खुश नजर आ रहा है। लंबे अर्से से बारिश की उम्मीद लिए लोगों को रिमझिम बारिश से काफी राहत मिली है। लोगों ने बारिश में ही शहर में शॉपिंग व घूमने-फिरने का खूब आनंद लिया।


किसान व बागबान खुश
विद्युत आपूर्ति ठप पड़ने से लोगों को  ठंड का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश से किसान व बागबान भी खुश हो गए हैं। अच्छी बारिश होने से जहां गेहूं की फसल अच्छी होने की उम्मीद जग गई है। किसानों ने एक बार फिर खेतों की ओर रुख कर दिया है, ताकि खेतों में उगी अनावश्यक घास इत्यादि को उखाड़ा जाए, ताकि गेहूं की फसल खेतों में उग सके। सूत्रों की मानें तो रिमझिम बारिश के चलते जल्द ही बागबानों को सभी पौधे उनके घर द्वार तक मुहैया करवा दिए जाएंगे।