पहले पी शराब, फिर झूल गया फंदे से

Monday, May 15, 2017 - 06:25 PM (IST)

हमीरपुर : रविवार रात सदर पुलिस थाना के तहत लंबलू गांव में किराए के कमरे में रह रहे एक प्रवासी मजदूर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है मगर फंदा लगाने से पहले प्रवासी मजदूर ने जमकर शराब पी थी। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंपकर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार फारूख पुत्र मेहरदीन निवासी गांव अटाली तहसील बुडाणा जिला मुजफ्फरनगर (बिहार) गांव लंबलू में अपनी पत्नी व 3 बच्चों के साथ करीब डेढ़ साल से एक किराए के कमरे में रह रहा था। यहीं पर रहकर वह कारपेंटर का काम करता था।



अपने पीछे 3 बच्चे छोड़ गया जिसमें 2 बच्चे दुधमुंहे हैं
जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह काम से आने के बाद उसने शराब पी तथा देर रात करीब 11 बजे कमरे की छत पर लगे पंखे से रस्सी डालकर फंदा लगा लिया जिस पर उसकी पत्नी ने शोर मचाया तथा स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस उसे हमीरपुर अस्पताल ले आई मगर तब तक उसने दम तोड़ दिया था। फारूख की पत्नी बोलने में असमर्थ है जिस कारण अभी तक आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उसका सबसे बड़ा बेटा करीब साढ़े 3 साल का है तथा उससे छोटे दोनों बच्चे दुधमुंहे हैं। हमीरपुर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।