हमीर उत्सव के अंतिम दिन पंजाबी कलाकारों का कमाल, दर्शकों को नाचने पर किया मजबूर(Video)

Saturday, Nov 03, 2018 - 04:54 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंद): स्टार कलाकार एवं पंजाबी गायक प्रीत हरपाल ने हमीर उत्सव की अंतिम संध्या में इस  कदर पंजाबी गानों की प्रस्तुतियां दी। हर कोई पंडाल में बैठा हुआ दर्शक नाचने लगा। राज्यस्तरीय हमीर उत्सव की तीसरी एवं आखिरी सांस्कृतिक संध्या का आगाज उद्योग एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्टार कलाकार एवं पंजाबी गायक प्रीत हरपाल ने पंजाबी गानों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। राज्य स्तरीय हमीर उत्सव के समापन अवसर पर पहुंच उदयोग मंत्री विक्रम ठाकुर को विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीसी रिचा वर्मा,  एसपी रमन कुमार, एसडीएम  शिल्पी बेकटा भी मौजूद रही।  पंजाबी गायक प्रीत हरपाल ने कहा कि हमीरपुर से मुझे बहुत प्यार है क्योंकि हमीरपुर आने के लिए अपने घर गुरदासपुर से होते हुए आना पड़ता है और मेरे गानों को भी पहाडों के लोगों ने बहुत प्यार दिया हैं।

 

हिमाचली लोक कलाकार धीरज शर्मा ने हमीर उत्सव में शिव कैलाशों के बासी, शंकर संकट हरना गीत से पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। बैजनाथ से संबंध रखने वाले धीरज शर्मा ने शिव महिमा और भक्ति गाने से अपनी प्रस्तुति शुरू की। इसके बाद उन्होंने भला सिपाहिया डोगरिया, रसलिया रसलिया धारा और पहाड़ी नाटियों के अलावा हिंदी गानों ..हाल क्या है दिल का ना पूछो सनम, आने से उसके आए बहार, जाने से उसके जाए बहारआदि गानों से दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं मंडी से आए लोक गायक नरेंद्र ठाकुर ने बेटी अनमोल धन सा यारो, ओ रीनू-ओ रीनू तेरी चिट्ठी पतरी आई ना, बोतला फूटी हाय रे, बंगा चूटी ओ सरला और रोक भाविये रोक भाविये अपणी बहना...आदि मंडियाली गानों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को खूब नचाया। इसके बाद अंत में स्टार कलाकार एवं पंजाबी गायक प्रीत हरपाल ने पंजाबी गानों से दर्शकों को भंगड़ा डालने पर मजबूर कर दिया। 

kirti