हमीरपुर की बड़सर तहसील में 50 दशक से नहीं बना शौचालय(Video)

Friday, Oct 05, 2018 - 04:45 PM (IST)

हमीरपुर((अरविंद) : प्रदेश सरकार स्वच्छता को लेकर बड़े-बड़े दावे करती हैं लेकिन बड़सर तहसील में पीएम के स्वच्छ भारत अभियान के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। बड़सर तहसील को बने 50 साल से अधिक समय हो गया है। इस तहसील में करीब 30 से 35 पंचायतों के लोग अपने काम करवाने के लिए रोजाना आते है लेकिन तहसील में शौचालय की सुविधा न होने के कारण लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं। वहीं जब इस बारे में एसडीएम विशाल शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि शौचालय का मामला मेरे ध्यान में है।

इसका जल्द ही एस्टीमेट तैयार कर जिला उपायुक्त को भेज दिया जाएगा। ताकि लोगों को शौचालय की सुविधा मिल सके। तहसील द्वारा काफी समय पहले एक शौचालय का निर्माण करवाया गया था लेकिन कुछ समय बाद शौचालय पूरी तरह उखड़ गया था जिससे की लोग खुले में शौच करने को मजबूर है जिससे की बीमारियों को बढ़ावा मिल रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द यहां पर शौचालय की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और लोग खुले में शौच करने की जगह शौचालय में ही करें।  

kirti