रोगियों को हो सकती है परेशानी, टांडा में नए वर्ष से छुट्टियों पर जाएंगे आधे डाक्टर

Tuesday, Dec 31, 2019 - 11:53 AM (IST)

कांगड़ा (ब्यूरो): नए वर्ष में पहली जनवरी से डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा के डाक्टरों को वार्षिक छुट्टियां होने जा रही हैं, जिससे यहां इलाज के लिए आने वाले रोगियों को परेशानी आने वाली है। इस अस्पताल से लगभग आधे डाक्टर अपने वार्षिक अवकाश पर जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल में लगभग 120 डाक्टर विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिनमें से 60 डाक्टर पहले चरण में छुट्टियों में जा रहे हैं, जोकि 10 फरवरी को वापस आएंगे तथा उनके आते ही दूसरे चरण में बाकी के डाक्टर छुट्टियों पर जाएंगे। 

इसके चलते आने वाले 2 माह में रोगियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। जब टी.एम.सी. में तैनात डाक्टर आधे से अधिक छुट्टी पर जाएंगे तो रोगियों का सारा बोझ आधे डाक्टरों के ऊपर ही होगा। यह परेशानी अस्पताल के सभी विभागों में आ सकती है। बता दें कि इस अस्पताल में लगभग 2500 के करीब रोगी प्रतिदिन यहां अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं तथा इसके अतिरिक्त यहां पर 500 से भी अधिक रोगी विभिन्न वार्डों में दाखिल भी होते हैं। इन सभी के स्वास्थ्य की देखरेख का जिम्मा अब बाकी के आधे डाक्टरों पर ही होगा।

Edited By

Simpy Khanna