अधर में लटकी आधा दर्जन सड़कें, वन विभाग की मंजूरी न मिलने से आ रही समस्या

Wednesday, Jul 18, 2018 - 04:20 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल में करीब आधा दर्जन से अधिक सड़कें वन विभाग की मंजूरी न मिलने के चलते अधर में लटक गई हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों की मंजूरी के लिए भेजी गई फाइलें विभाग ने अटका रखी हैं। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में करीब 9 सड़कें नई बननी हैं। बाड़थन मधाना पंचायत के जंगलोट गांव की सड़क भी नहीं बन पाई है। इस कारण ग्रामीणों को घने जंगल से पैदल ही 5 किलोमीटर दूर कोलर पहुंचना पड़ता है। कई दशकों से ग्रामीण सरकार से सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं। पांवटा साहिब विभाग ने सड़क की डी.पी.आर. तैयार की है। इसके बाद इनकी मंजूरी के लिए मधाना से फादी बोडी वाला वाया जंगलोट होते हुए सड़क की फाइल 17 मई, 2017 को भेजी गई है लेकिन अभी तक वन विभाग की मंजूरी नहीं मिल पाई है।


इन सड़कों को नहीं मिली मंजूरी
लोक निर्माण विभाग ने मेहत गवाना-सतौन, माजरी-पहाड़ीवाल, मेहरुवाला-उपरली भंगानी, कोटड़ी-बागना स्वार, मधारा बिरला गातू, कोटरी-कोलर, स्वार लडासी-मधारा व घुतनपुर सड़कों की फाइलें वन विभाग को मंजूरी के लिए भेजी हैं लेकिन अभी तक इन सभी सड़कों को वन विभाग से मंजूरी नहीं मिल पाई है।

Ekta