Kangra: पालमपुर में महिला का अधजला शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 11:48 AM (IST)

पालमपुर (भृगु): पालमपुर के ऊपरी क्षेत्र में एक महिला का अधजला शव बरामद हुआ है। इस घटना के चलते पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतका नेपाली मूल की है तथा पिछले 5 वर्षों से पालमपुर के समीपवर्ती बंदला नच्छीर पंचायत में पति के साथ रह रही थी। अधेड़ आयु की महिला की किन परिस्थितियों में मौत हुई है, इसकी जांच के लिए पुलिस जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार प्रातः पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि पालमपुर के ऊपरी वन क्षेत्र में एक महिला का अधजला शव पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। वहीं ग्राम पंचायत के उपप्रधान संतोष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने अधिकार में ले लिया है, जिसका पंचनामा नागरिक चिकित्सालय पालमपुर में करवाया जाएगा।
उधर, पंचायत उपप्रधान ने बताया कि यह महिला अपने पति के साथ पिछले कुछ वर्षों से इसी क्षेत्र में रह रही है तथा मजदूरी आदि करने का कार्य कर रही थी। महिला की मौत कैसे हुई, फिलहाल ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही पता चल पाएगा। वहीं उसके शव को किसने जलाया, यह भी जांच का विषय है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here