जाना था यूपी के हमीरपुर, पहुंच गया हिमाचल के हमीरपुर और फिर....

Friday, Jul 16, 2021 - 12:07 PM (IST)

हमीरपुर: दिल्ली बस स्टेंड से वो उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जाने के लिए बस में चढ़ा था। वीरवार को जब उसकी आंख खुली तो वो हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के बस स्टेंड पर उतरा था। उसके पास अब वापस जाने के लिए रूपए भी नहीं थे और उस पर्स भी कहीं गिर गया था। जी, हां यह सब कुछ हुआ है उत्तरप्रदेश के हमीरपुर के बंदा के गांव परमापुरवा निवासी पुरूषोत्तम श्रीवास्तव के साथ। उसने बताया कि उसकी बहन की दो वर्ष पूर्व शादी हुई है। उसके जीजा पानीपत में एक फैक्टरी मं काम करते है। सोमवार को वह उसकी बहन को छोड़ने के लिए पानीपत आया था। उसके बाद दिल्ली के कश्मीर गेट पहुंचा।

बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे बस के परिचालक ने हमीरपुर के लिए आवाज दी और उसने 680 रूपए का भुगतान कर बस में सवार हो गया। सुबह जब उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि यह हमीरपुर का बस स्टैंड नहीं है, बस के परिचालक ने उसे बताया कि यह हमीरपुर है। उसने पता किया तो उसे बताया गया कि वो हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में हैं। पुरूषोत्तम के पास अब ना जाने के रूपए थे और ना ही खाने के लिए। इस बात की जानकारी तब हमीरपुर डिपो के उपमंडलीय प्रबंधक विवके लखनपाल को मिली तो उन्होंने युवक को निःशुल्क ही दिल्ली तक पहुंचाने की व्यवस्था करा दी। 
 

Content Writer

prashant sharma