सोशल मीडिया पर हैकर हुए सक्रिय, मांग रहे है पैसा

Sunday, May 03, 2020 - 12:18 PM (IST)

सोलन (अमित डोभाल) : लोगों के फेसबुक एकाउंट हैकर करके सेना अधिकारी, पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने के मामले समान आ रहे है। साथ ही पुलिस को ऐसी सूचनाएं भी प्राप्त हो रही है कि कुछ लोग कोविड फंड के नाम पर भी ऑनलाइन ठगी करने की फिराक में हैं। इसको लेकर पुलिस अधिकारी लोगों को जागरूक कर रहे है। पुलिस अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके जहां लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक कर रहे हैं। वहीं वे लोगों को साइबर क्रिमिनलो से भी सतर्क कर रहे हैं। 

डीएसपी रमेश शर्मा ने इसी मामले को लेकर कुनिहार क्षेत्र में लोगों को कोरोना वायरस, लॉकडाउन को लेकर जागरूक करने के साथ साथ इस दौरान ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों को लेकर भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इन दिनों लोग घरों पर है और सोशल मीडिया पर सक्रिय है। ऐसे में लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ने की संभावना है। कुछ लोगों को ठग सेना अधिकारी व अन्य अधिकारी बनकर मैसेज भेजकर पैसे की मांग कर रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसी भी सूचना आई है कि कोविड फंड के नाम पर भी ठगी की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी अधिकारी या व्यक्ति इसी प्रकार की पैसे की मांग नहीं कर रहा है। लोगों को ऐसे संदेशों पर विश्वास नहीं करना चाहिए।
 

Edited By

prashant sharma