शातिर ने फेसबुक आईडी हैक कर ठगा व्यक्ति का रिश्तेदार, इतने हजार का लगाया चूना

Tuesday, Jan 21, 2020 - 11:08 PM (IST)

बैजनाथ (ब्यूरो): उपमंडल बैजनाथ में बीते दिन शातिर ने एक व्यक्ति की फेसबुक आईडी हैक कर उसके दोस्तों को चूना लगाया था। अब उपमंडल के मझैरना गांव में फेसबुक आईडी हैक करने का दूसरा मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले चंद्र शेखर ने बताया कि किसी व्यक्ति ने उसकी फेसबुक आईडी को हैक कर उसके रिश्तेदार जोकि सेना में कार्यरत है उसे बीमारी का बहाना बनाकर पेटीएम द्वारा 15,000 रुपए का चूना लगा दिया। जब बाद में उसने चंद्रशेखर से पैसे मिलने के बारे में फोन किया तो वह ठगा-सा रह गया क्योंकि उसने तो पैसे मांगे ही नहीं हैं तब जाकर उन्हें ठगी का पता चला।

चंद्र शेखर ने बताया कि शातिर ने उसके अन्य रिश्तेदारों और दोस्तों से भी उसकी बीमारी का बहाना बनाकर पैसों की मांग की थी लेकिन उन्होंने उसे फोन कर दिया, जिसके बाद वे लोग ठगी से बच गए। चंद्रशेखर ने लोगों से आग्रह किया कि वह अपनी फेसबुक आईडी को सुरक्षित करें। डीएसपी बैजनाथ पूर्ण चंद ठुकराल ने फेसबुक आईडी हैक करने के नए क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक होने के लिए कहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी फेसबुक आईडी को सिक्योर करें।

Vijay