यहां बदहाल सड़कों पर लग रहे हिचकोले, लोगों का पैदल चलना भी हुअा मुश्किल

Saturday, Oct 13, 2018 - 03:30 PM (IST)

मंडी : उपमंडल सरकाघाट की पंचायत पटड़ीघाट के अंतर्गत आने वाली पटड़ीघाट-गोभड़ता-नैना देवी सड़क की हालत खराब है, जबकि विभाग इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है। लोगों का कहना है कि आजकल नवरात्रों में प्रतिदिन सैंकड़ों श्रद्धालु नैना देवी मंदिर इसी सड़क से हिचकोले खाते हुए सफर तय कर रहे हैं। स्थानीय लोगों हुकम चंद, पीताम्बर लाल, बलदेव राज, अनोध शर्मा, शाली राम, हेमंत व दिनेश आदि ने कहा कि आजकल नवरात्रों के दौरान इस सड़क से सैंकड़ों श्रद्धालु नैना देवी मंदिर (सरकीधार) जाते हैं, परंतु इस सड़क की पटड़ीघाट से धनेड गांव तक बहुत ही दयनीय स्थिति है।

इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढों की भरमार है। यह सड़क लगभग एक दशक पहले पक्की की गई थी, परंतु आज इस सड़क की टारिंग पूरी तरह से उखड़ चुकी है। लोगों ने विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस सड़क को ठीक करके टारिंग की जाए और नालियां भी बनाई जाएं, ताकि स्थानीय लोगों व नैना देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

kirti