Chamba : लंगेरा के पास बर्फ में फिसली जिप्सी, डाक्टर की मौत

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 09:25 PM (IST)

सलूणी (शक्ति): चम्बा-सलूणी-लंगेरा मार्ग पर एक जिप्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक डाक्टर की मौत हो गई। वहीं गाड़ी में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। घायल को नागरिक अस्पताल किहार में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतक की पहचान डाॅ. सुखविंद्र सिंह (36) पुत्र महिंद्र सिंह निवासी गांव कांग डाकघर तारीवाल जिला गुरदासपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। वहीं साहिल पुत्र ब्रह्मस्वरूप कृष्णा बाजार डाकघर तारीवाल जिला गुरदासपुर घायल हुआ है। वीरवार को दोनों जिप्सी में सवार होकर चम्बा से लंगेरा बर्फबारी का लुप्त उठाने गए थे। लंगेरा पहुंचने पर सुरक्षा चौकी के जवानों ने बर्फबारी होने के कारण गाड़ी को बैरियर पर रोका और वापस भेजा दिया। जिप्सी चालक बैरियर के पीछे गाड़ी मोड़ने लगा कि अचानक बर्फ पर गाड़ी फिसल गई और सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

दुर्घटना के दौरान लंगेरा के ग्रामीण और सीमांत क्षेत्र की सुरक्षा चौकी लंगेरा तथा पुलिस चौकी संघणी के पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। भारी बर्फबारी के बीच कड़ी मशक्कत के उपरांत पुलिस जवानों व ग्रामीणों ने घायलों को खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया, जिसकेे बाद प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक अस्पताल किहार ले गए। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देने उपरांत घायल डॉ. सुखविंद्र सिंह की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे मैडीकल कालेज चम्बा रैफर किया और वहां से उसे टांडा रैफर कर दिया गया। टांडा पहुंचने से पहले ही रास्ते में सुखविंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया।

उधर डीएसपी सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने पर मामला दर्ज किया है और शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया और दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी। तहसीलदार सलूणी अभिराय ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना में मृतक के परिजनों को नियम के तहत हरसंभव सहायता दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News