दुगाना गांव में बीमारी की चपेट में आए पशु, Hospital में दवाइयां न होने के कारण लोग परेशान

Tuesday, Feb 05, 2019 - 11:55 AM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन) : गिरिपार क्षेत्र के धिलोरधार के समीर दुगाना गांव में पशु आजकल बीमार हो रहे हैं। आधा दर्जन पशु बीमारी की चपेट में आ गए हैं ऐसे में गांव के लोगों को अपने पशुओं की चिंता सता रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर डॉक्टर तो है और वह टाइम से अपनी ड्यूटी भी निभा रहा है लेकिन पशु चिकित्सालय में ना तो दवाई है और ना ही इंजेक्शन, जिस कारण लोग बाजार से दोगुने दामों में दवाइयां खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा हैं।

गांव के अधिकतर लोग गाय का दूध बेचकर अपना गुजर-बसर करते हैं ऐसे में अगर बीमारी के कारण किसी पशु की मौत हो जाये, तो ग्रामीणों को काफी परेशानी हो जाएगी। इस दौरान गांव वासियों ने प्रशासन से मांग की कि उनके गांव में एक ऐसी टीम भेजी जाए तो पशुओं का इलाज अच्छी तरह से कर सके और उनके पशु मरने से बचे।

kirti