गुरनाम भुल्लर ने शूलिनी मेले में मचाया धमाल, हजारों दर्शक नाचने पर हुए मजबूर

Monday, Jun 25, 2018 - 01:08 PM (IST)

सोलन (चिनमय): राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले की तीसरी व अंतिम संध्या में दर्शकों ने 'डायमंड दी झांझर' सहित पंजाबी गानों पर खूब भांगड़ा डाला। तीसरी संध्या के स्टार कलाकार पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर ने अपनी जादुई आवाज से सभी युवाओं का दिल जीत लिया और इस शाम को यादगार बना दिया। इसके अलावा पूर्ण शिवा, सिया सिंह, किशन वर्मा, मेघा व शिवानी शर्मा ने भी अपनी प्रस्तुतियों से खूब रंग जमाया। नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।


स्टार कलाकार गुरनाम भुल्लर ने 10 बजे के बाद मंच संभाला। गुरनाम ने जब गाना शुरू किया तो पंडाल व पंडाल के बाहर मौजूद युवा झूमने लगे। करीब 12 बजे जब कार्यक्रम संपन्न होने लगा तब भी सीटियों व वंस मोर की आवाजें सुनाई दे रही थीं। भुल्लर ने डायमंड दी झांझर, फोन मार दी, पहुंच, विनी पैग, शनिवार, रख लीं प्यार नाल, जिन्ना तेरा मैं करदी, जून दियां छुट्टियां, गोरियां नाल गेड़े व मुलाकात सहित अन्य पंजाबी गानों से दर्शकों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। 


दूसरे स्टार कलाकार पूर्ण शिवा ने भी दूसरी सांस्कृतिक संध्या को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पूर्ण शिवा ने मैं तैनू समझावां, दिल दियां गल्लां, गुलाबी आंखें, मेरे रश्के कमर, बुल्लेया, जग घुमया तेरे जैसा व पिया रे सहित देशभक्ति के गीत गाए। इसके अलावा ठियोग के किशन वर्मा ने पहाड़ी नाटियां, मेघा व शिवानी शर्मा ने सूफी कलाम, सीता राम शर्मा व सरगम कला मंच ने पहाड़ी गानों की प्रस्तुतियां दीं। सिया सिंह, अक्षरा वर्मा परिणीता व आरची कश्यप ने नृत्य प्रस्तुति से सभी का दिल जीता। नटराज कला केंद्र सोलन व सुमन म्यूजिकल ग्रुप सहित कुल 58 कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं। 

Ekta