ज्वालामुखी में कन्या पूजन के साथ गुप्त नवरात्रे शुरू, Judge-SDM ने मां ज्वाला के दर नवाया शीश(Video)

Saturday, Jan 25, 2020 - 04:22 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): विश्वविख्यात ज्वालामुखी मंदिर में शनिवार को गुप्त नवरात्रे शुरू होने के उपलक्ष्य पर पुजारी वर्ग विश्व कल्याण और विश्व शांति के लिए जप व पूजा लगातार 9 दिन तक करेंगे। ये गुप्त नवरात्र 3 फरवरी तक चलेंगे। विश्वविख्यात ज्वालामुखी मंदिर में गुप्त नवरात्रों का शुभारंभ विशेषतौर पर एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने विधिवत पूजन, संकल्प व कन्या पूजन से किया व नवरात्रों के दौरान अनुष्ठान पर बैठने वाले ब्राह्मणों और पुजारियों को संकल्प दिलाया।

उपमंडल देहरा की न्यायाधीश शीतल शर्मा ने भी मन्दिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। थाना प्रभारी ज्वालाजी मनोहर चौधरी भी इस दौरान यहां मौजूद रहे। एसडीएम अंकुश शर्मा व पुजारी प्रशांत ने बताया कि गुप्त नवरात्रों के दौरान विश्व शांति व विश्व कल्याण के लिए मां ज्वाला के मूल-मंत्र, बटुक भैरव, गणपति, गायत्री व अन्य जप व पाठ किए जाएंगे। नौवें दिन हवन यज्ञ किया जाएगा।

इस अवसर पर मंदिर अधिकारी विशन दास, मंदिर न्यास सदस्य पुजारी मधुसूदन शर्मा, पुजारी प्रशांत, जेपी दत्ता, पुजारी सौरभ शर्मा, त्रिलोक चौधरी सहित मंदिर न्यास के कर्मचारी कमलकांत, बलदेब, मनोहर व पुजारी वर्ग भी उपस्थित थे। पुजारी मधुसदन, प्रवीन शास्त्री व सन्दीप शर्मा ने बताया कि आयोजन में भाग लेने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

Vijay