ज्वालामुखी में गुप्त नवरात्र संपन्न, पुजारियों के साथ सैंकड़ों भक्तों ने डाली आहुति(Video)

Tuesday, Feb 04, 2020 - 12:24 PM (IST)

ज्वलामुखी (पंकज शर्मा): विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में 9 दिनों से चल रहे गुप्त नवरात्रों का सोमवार को विधिवत समापन हो गया। मंदिर परिसर में एसडीएम अंकुश शर्मा व मंदिर अधिकारी विशन दास शर्मा व पुजारी वर्ग ने हवन पूजा का आयोजन किया। इस दौरान मंदिर न्यास सदस्य पुजारी व आचार्य मधुसूदन शर्मा, सौरव शर्मा व प्रशांत शर्मा ने विधिवत मंत्रोउच्चारण से आहुतियां डलवाईं। इस दौरान 71 पुजारी व ब्राह्मणों ने आहुतियां डालीं। इस मौके पर मंदिर न्यास सदस्य, कर्मचारी व शहर के प्रबुद्ध लोग भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सैंकड़ों भक्तों ने पूर्णाहुति डालकर पुण्य फल प्राप्त किया। पुजारी प्रशांत ने बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रबुद्ध ब्राह्मणों व पुजारियों ने लगातार 9 दिन तक जप व पाठ किया। 9 दिन तक चलने वाले इन गुप्त नवरात्रों के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे। पुजारी अविनेद्र ने कहा कि विश्व शांति व जनकल्याण के लिए पुजारी महासभा मंदिर न्यास के सहयोग से इस आयोजन को सदियों से करती चली आ रही है।

Vijay