मनाली में प्रशासन के दावों की खुली पोल, गुलाबा बैरियर में रात भर जाम से जूझते रहे सैलानी

Tuesday, Jun 04, 2019 - 12:44 PM (IST)

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में उस समय प्रशासनिक दावे फेल हो गए जब गुलाबा बैरियर पर रात भर पर्यटक जाम में फंसे रहे। इतना ही नहीं पुलिस के लिए गुलाबा बैरियर पर ट्रैफिक नियंत्रण करना किसी चुनौती से कम नहीं है। जिला प्रशासन ने रोहतांग जाने वाले वाहनों के लिए 6 बजे का समय निर्धारित किया है लेकिन टैक्सी चालक सैलानियों को लेकर रात 12 बजे ही मनाली से रोहतांग की तरफ रवाना हो रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि लाहौल परमिट के नाम पर सैलानी रात को ही रोहतांग के लिए निकल रहे हैं। पिछले दिन भी गुलाबा बैरियर के पास ओवरटेक करने वाले वाहनों के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। डीएसपी मनाली ने बताया कि ट्रैफिक को काबू करने के लिए पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। अगर उसके बाद भी कोई वाहन नियमों के खिलाफ जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Ekta