पौंग झील से भगाए गुज्जर, 4 मोटरसाइकिल किए जब्त

Saturday, Jun 30, 2018 - 02:43 PM (IST)

नगरोटा : वन्य प्राणी विंग नगरोटा सूरियां ने शुक्रवार को पौंग झील बर्ड सैंक्चुरी में बिना अनुमति भैंसों के साथ डेरा जमाए पंजाब के गुज्जरों को भगाया। वन्य प्राणी कर्मियों ने बर्ड सैंक्चुरी एक्ट के तहत गुज्जरों के 4 मोटरसाइकिल भी जब्त किए। वन्य प्राणी विंग के गार्ड रछपाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लुदरेट और बरियाल के बीच पौंग झील क्षेत्र में बड़ी संख्या में पंजाब से आए गुज्जरों ने सैंकड़ों भैंसों के साथ डेरा जमा रखा है, जिससे भैंसों के पांव तले प्रवासी व स्वदेशी पक्षियों के अंडे टूट कर बिखर रहे हैं। वन्य प्राणी परिक्षेत्र नगरोटा सूरियां के कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गुज्जरों को पौंग झील क्षेत्र से बाहर भगा दिया। उन्होंने बताया कि बर्ड सैंक्चुरी क्षेत्र में पशु चराना अवैध है और बर्ड सैंक्चुरी एक्ट के तहत दंडनीय अपराध है।

kirti