चिंतपूर्णी में फर्जी सफाई कर्मियों की अब खैर नहीं, जारी किए गए दिशा-निर्देश

Thursday, Oct 03, 2019 - 01:18 PM (IST)

चिंतपूर्णी (हिमांशु) : विश्व विख्यात माता श्री चिंतपूर्णी में फर्जी तरीके से बने सफाई कर्मी अब क्षेत्र से बाहर होंगे। मंदिर अधिकारी हरि सिंह ने सफाई ठेकेदार को इस बाबत कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार चिंतपूर्णी एरिया में दर्जनों फर्जी सफाई कर्मी सफाई की आड़ में कथित तौर पर भीख मांगते हैं, जिन पर कार्रवाई अमल में लाते हुए यह फैसला लिया गया है।

रखे गए सफाई कर्मियों को मंदिर प्रशासन द्वारा जारी पहचान पत्र गले मे डालने होंगे, जिससे यहां पर तैनात सफाई कर्मियों और भीख मांगने वाले फर्जी सफाई कर्मियों की पहचान हो सके। मंदिर अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अगर ठेकेदार द्वारा इस बाबत कोई कड़े कदम नहीं उठाए जाते हैं तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। वहीं आगामी वर्षों में उक्त ठेकेदार मंदिर सफाई टैंडर में भी हिस्सा नहीं ले पाएगा।

Edited By

Simpy Khanna