गुड़िया मर्डर केस: दिल्ली में हिमाचल भवन के बाहर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

Saturday, Jul 22, 2017 - 02:43 PM (IST)

शिमला/नई दिल्ली: गुड़िया मर्डर केस को लेकर शनिवार को दिल्ली में महिला फेडरेशन दिल्ली की सदस्यों ने हिमाचल भवन के बाहर धरना दिया। इस दौरान महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने इस जघन्य अपराध को लेकर कांग्रेस सरकार पर सीधा हमला बोला। उनका कहना है कि हिमाचल जैसे शांत राज्य में इस तरह के अपराध से देवभूमि का भी नाम खराब हो रहा है। महिलाओं ने गुड़िया के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है।


पुलिस और सरकार दोनों ही इस केस को दबाने की कर रही कोशिश
दिल्ली महिला फेडरेशन की सदस्यों ने हिमाचल सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए और जमकर प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि हिमाचल के कोटखाई में 4 जुलाई को 10वीं की छात्रा की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी, हालांकि पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को भी पकड़ा है, जिनमें से एक की लॉकअप में ही मौत हो चुकी है। उधर, स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा है वह इस केस के आरोपी नहीं है। गुड़िया के परिजनों और लोगों का कहना है पुलिस और सरकार दोनों ही इस केस को दबाने की कोशिश कर रही है।