गुड़िया हत्याकांड मामला: IG जैदी सहित 9 आरोपियों की फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत

Monday, Jun 04, 2018 - 01:22 PM (IST)

शिमला (राक्टा): बहुचर्चित गुड़िया रेप और मर्डर केस से जुड़े लॉकअप हत्याकांड मामले में राज्य पुलिस विभाग के पूर्व आई.जी. जहूर जैदी और पूर्व एस.पी. डी.डब्ल्यू नेगी सहित अन्य 9 आरोपियों की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ गई है। सोमवार को एसआईटी की टीम सीजेएम कोर्ट में पेश हुई। जहां अदालत ने इस मामले की अगली तारीख मंगलवार यानि 5 जून कर दी। साथ ही एक निजी दूरंसचार कंपनी के नोडल अधिकारी ने डी.एस.पी. मनोज जोशी को सी.डी.आर. की कॉपी सौंप दी और एसआई राजेन्द्र ने अर्जी दी कि 6 जून को उसका MA का पेपर है। वहीं आरोपी नीलू को भी अगली तारीख 5 जून की सैशन कोर्ट जस्टिस वीरेंद्र ने दी।


सी.बी.आई. को वॉयस सैंपल की रिपोर्ट मिलने का इंतजार
इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सी.बी.आई.) को फोरैंसिक लैब से एस.आई.टी. के वॉयस सैंपल की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। जांच एजैंसी को उम्मीद है कि सूरज हत्याकांड में एस.आई.टी. द्वारा रचे गए षड्यंत्र का वॉयस सैंपल की रिपोर्ट से खुलासा हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार जल्द ही यह रिपोर्ट जांच एजैंसी को मिल जाएगी। गुड़िया केस की जांच के लिए गठित एस.आई.टी. ने पिछले वर्ष 12 जुलाई को 6 व्यक्ति गिरफ्तार किए थे। इसके बाद 18 जुलाई की रात कोटखाई थाने के लॉकअप में पकड़े गए एक कथित आरोपी सूरज की मौत हो गई थी। आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हुई।

Ekta