गुड़िया मामले को लेकर फिर सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग, विधानसभा का किया घेराव

Wednesday, Aug 23, 2017 - 04:12 PM (IST)

शिमला (राजीव): कोटखाई रेप एंड मर्डर केस और फारेस्ट गार्ड की हत्या को लेकर जहां विधानसभा सदन के अंदर हंगामा किया जा रहा है वहीं विधानसभा के बाहर भी गुड़िया को न्याय दिलाने के लिए फिर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। पुलिस जांच से नाराज लोगों ने बुधवार को गुड़िया न्याय मंच के बैनर तले विधानसभा का घेराव किया। न्याय मंच ने मांग की है कि गुड़िया के हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाए और करसोग में वन रक्षक होशियार सिंह के हत्या की सीबीआई जांच होनी चाहिए। इससे पहले न्याय मंच ने पंचायत भवन में इकट्ठे होकर सैकड़ों लोगों ने एक रैली निकाली और बस स्टैंड होते हुए विधानसभा के बाहर घेराव कर प्रदेश पुलिस के मुखिया की बर्खास्तगी की मांग की। 



डीजीपी को बर्खास्त करने की उठाई मांग
इस प्रदर्शन में शिमला सहित मंडी के सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार और प्रदेश पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, विधानसभा की तरफ प्रदर्शनकारी न जाए इसको लेकर गेट के पास बेरिकेट लगाए थे। जिससे उनको विधानसभा के अंदर जाने से रोका गया। नागरिक सभा अध्यक्ष व न्याय मंच के सदस्य विजेंद्र मेहरा ने सरकार व पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगाया। मेहरा ने कहा कि गुड़िया मामले को पुलिस ने दबाने का काम किया है और रिश्वत खाकर कर असली आरोपियों को बचाने के लिए फर्जी आरोपी को पकड़ लिया। प्रदेश में कानून व्यवस्था से उनका विश्वास उठ गया है। ऐसे में डीजीपी को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। मेहरा ने कहा कि डीजीपी को बर्खास्त करने और इन तीनों मामलों की जांच में तेजी लाने की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया गया।