गुड़िया केस पर भड़की BJP, प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की उठाई मांग

Thursday, Aug 31, 2017 - 02:28 PM (IST)

शिमला: गुड़िया मामले पर सीबीआई के कसते शिकंजे के साथ ही बीजेपी भी उग्र हो गई है। गुरुवार को शिमला में एक बार फिर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा हुआ। शिमला में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने डीसी ऑफिस बाहर प्रदर्शन कर वीरभद्र का इस्तीफा और सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। बीजेपी ने कहा कि सूरज हत्या मामले में पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी से पुलिस की मिलीभगत उजागर हुई है। बीजेपी ने ऐलान किया कि जब तक गुड़िया के असली आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। वीरभद्र सरकार ने असली आरोपियों को बचाने का बड़ा षड्यंत्र रचा है और अब इसका सच सामने आ रहा है। 


इतिहास में पहली बार मामले की जांच कर रही एसआईटी ही हुई गिरफ्तार 
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मामले में जांच कर रही एसआईटी की टीम ही गिरफ्तार हुई हो। उन्होंने कहा कि गुड़िया मामले में जिस तरह से असली आरोपियों को बचाने का षड्यंत्र रचा गया, उसमें पुलिस के साथ राज्य की वीरभद्र सरकार भी शामिल है। उनका कहना था कि असली आरोपियों को छोड़ अन्य लोगों को पकड़कर मामले में लीपापोती की गई और जब उन लोगों ने मुंह खोलने की बात कही तो लॉकअप में ही एक आरोपी की हत्या कर दी गई। दत्त ने आरोप लगाया कि इस मामले में प्रदेश की वीरभद्र सरकार भी शामिल है। ऐसे में सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।