गुड़िया केस की जांच के लिए फिर यहां पहुंची CBI

Monday, Sep 25, 2017 - 10:43 AM (IST)

शिमला: गुड़िया केस की जांच कर रही सीबीआई ने एक बार फिर यहां डेला डाला है। शनिवार को जांच टीम में शामिल करीब एक दर्जन अधिकारियों ने हलाइला के फारेस्ट रेस्ट हाउस का रुख किया। बताया जाता है कि सूरज हत्याकांड की जांच और उससे जुटाए सबूतों के आधार पर सीबीआई नए सिरे पर भी काम कर रही है। क्योंकि गुड़िया केस की जांच के दौरान उन्हें शुरू में कोई भी संगीन सबूत हाथ नहीं लग पाए थे। इसलिए वह अब लॉकअप में हुए सूरज हत्याकांड पर बारीकी से जांच कर रही है। क्योंकि जब वह इस केस की जांच कर रही थी तो उन्हें कई ठोस सबूत हाथ लगे थे जिसके चलते आईजी समेत 8 पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी हो गई थी। 


लॉकअप हत्याकांड में मिला अहम सुराग 
सीबीआई ने सूरज हत्याकांड में अपनी जांच तब तक जारी रखी जब उन्होंने आरोपियों से हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ की। इसी पूछताछ में अब सीबीआई को कुछ ऐसी जानकारी हाथ लगी है जिसके आधार पर वह फिर से अपना सारा ध्यान गुड़िया केस पर लगा रही है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने गुड़िया केस की बजाय सूरज हत्याकांड की जांच पर ज्यादा फोकस किया। अब इसी सिलसिले में वह गुड़िया केस की अधूरे लिंक को मिलाने के लिए एक बार फिर हलाइला पहुंची।