गुड़िया केस में गिरफ्तार IG समेत 8 पुलिसकर्मियों का रिमांड बढ़ा, अब 7 को होगी पेशी

Monday, Sep 04, 2017 - 05:28 PM (IST)

शिमला (विकास): गुड़िया केस में गिरफ्तार किए गए एसआईटी के 8 पुलिस कर्मियों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी पुलिस कर्मियों को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है। दोपहर करीब 3 बजे सीबीआई ने सभी 8 पुलिस कर्मियों को चक्कर के जिला न्यायालय परिसर में लेकर आई और कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी दलीलें रखीं, सुनवाई करीब एक घंटे तक चली। सीबीआई ने पुलिस कर्मियों का 7 दिन का रिमांड मांगा था, जबकि पुलिस कर्मियों की ओर से कहा गया कि मामले में पैसों के लेन देन की बातें कहीं जा रही थी लेकिन सीबीआई को कोई सुबूत नहीं मिला है। सीबीआई ने सभी पुलिस कर्मियों के बैंक अकाउंट खंगाल लिए हैं। कोर्ट ने सीबीआई को 3 दिन का रिमांड दिया है। मामले की अगली सुनवाई 7 अगस्त होगी। अदालत में पेश करने के लिए इन्हें दिल्ली से शिमला लाया गया। 


कौन-कौन हैं गिरफ्तार?
गुड़िया केस के आरोपी सूरज की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के आरोप में आईजी जहूर जैदी, डीएसपी मनोज जोशी, कोटखाई थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह, एएसआई दीपचंद, तीन हैड कांस्टेबल सूरत सिंह, मोहन लाल, रसिक मोहम्मद और कांस्टेबल रंजीत को गिरफ्तार किया था। इन सभी को 29 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और कोर्ट ने इन्हें चार अगस्त तक रिमांड पर भेजा था।