गुड़िया मामले के बाद जागा शिक्षा विभाग, लड़कियों के लिए जारी किया यह फरमान

Monday, Aug 07, 2017 - 12:49 PM (IST)

धर्मशाला: गुड़िया मामले के बाद शिक्षा विभाग जाग गया है। उन्होंने स्कूली लड़कियों के लिए फरमान जारी किए हैं। विभाग ने हिमाचल में घट रही घटनाओं के मद्देनजर धर्मशाला जिला के स्कूलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से लड़कियों को बचाया जा सके। इन आदेशों में समस्त स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी लड़कियों को रोजाना घटित होने वाली दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से अवगत करवाने की बात कही गई है। उच्च शिक्षा अधिकारियों की मानें तो यह दिशा-निर्देश शिमला से प्राप्त हुए हैं, जिनमें से कुछ अन्य दिशा-निर्देशों को शामिल किया है।


किसी भी अज्ञात व्यक्ति से वाहन में लिफ्ट न लें
सभी बच्चों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति से वाहन में लिफ्ट न लें, वहीं किसी से खाद्य पदार्थ न लें तथा स्कूल में छुट्टी होने के बाद इकट्ठे ही घर जाएं। बारिश के मौसम में विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु पीने के लिए स्वच्छ पानी का ही उपयोग करें, वहीं लड़कियों को भी हिदायत दी गई है कि अकेले न तो घर से स्कूल को आएं और न ही स्कूल से घर को जाएं, बल्कि दूसरे बच्चों के साथ मिलकर ही आएं। इसके अलावा यदि कोई बच्चे यह महसूस करें कि कोई व्यक्ति पीछा कर रहा है, जिससे आपको खतरा है तो तुरंत उसकी सूचना प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक व माता-पिता सहित अध्यापक को दें, वहीं प्रात:कालीन सभा में बच्चों को सामाजिक बुराइयों की जानकारी देते हुए उनसे बचने के उपायों के बारे जागरूक किया जाए।