गुड़िया केस: हाईकोर्ट ने CBI से फिर मांगी स्टेटस रिपोर्ट, 29 मई को सुनवाई (Video)

Tuesday, May 08, 2018 - 11:54 AM (IST)

शिमला (राजीव): हिमाचल के बहुचर्चित कोटखाई गैंगरेप मर्डर केस में मंगलवार को सुनवाई हुई। यह सुनवाई मुख्य कार्यकारी न्यायधीश संजय करोल एवम न्यायधीश संदीप शर्मा के समक्ष हुई। सीबीआई ने कोर्ट में जानकारी दी कि 2 मई को शपथ पत्र दाखिल कर दिया गया है। इसके अलावा मामले में 11 जुलाई से पहले चार्जशीट सौंप दी जाएगी। सीबीआई निदेशक को अब कोर्ट में हाजिर होने की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने उनको 29 मई को फाइनल प्रोग्रेस रिपोर्ट सहित अगली सुनवाई में हाजिर होने के आदेश जारी किए।


उल्लेखनीय है कि सीबीआई को 29 मार्च को कोर्ट ने 25 अप्रैल तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए थे। सीबीआई ने पुलिस की थ्योरी से हटकर चरानी अनिल को गिरफ्तार किया है। जोकि न्यायिक हिरासत में चल रहा है। पिछले साल 6 जुलाई को कोटखाई के जंगल में गुड़िया का शव नग्न अवस्था में मिला था। पुलिस एसआईटी  ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में मामला सीबीआई के पास पहुंचा। अब आईजी, एसपी, डीएसपी सहित 9 पुलिस कर्मी हिरासत में चल रहे हैं। 
 

Ekta