गुड़िया केस: HC से फिर मांगा समय, CBI जल्द करेगी बड़ा खुलासा

Wednesday, Jan 10, 2018 - 05:09 PM (IST)

शिमला: बहुचर्चित गुड़िया गैंगरेप और मर्डर केस में सीबीआई ने बुधवार को कोर्ट में अपनी स्टेटस रिपोर्ट पेश की। इस दौरान उन्होंने फिर हाईकोर्ट से समय मांगा है। अब मामले की सुनवाई 28 मार्च को होगी। सीबीआई के अधिवक्ता अंशुल बंसल ने कहा कि गुड़िया मामले में जल्द ही जांच एजेंसी बड़े खुलासे के साथ सामने आएगी। सीबीआई के हाथ कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं। सीबीआई ने कोर्ट को कहा कि उन्होंने कोटखाई और प्रदेश से बाहर भी अपनी जांच का दायरा बढ़ाया है और जल्द ही इसमें सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। बताया जाता है कि कोर्ट से पुलिस ऑफिसर्स ने शपथपत्र मांगे लेकिन उन्होंने रिकॉर्ड देने से इंकार कर दिया, अब कोर्ट केवल कॉपी देगा। सीबीआइ ने कोर्ट से तीन माह का समय और मांगा है। बता दें कि कोर्ट ने पिछले 20 दिसंबर को सीबीआई को आदेश दिया था कि 10 जनवरी को सीबीआई के निदेशक एक हलफनामे में केस की स्टेटस रिपोर्ट लिखकर दें। 


यह है मामला 
पिछली 4 जुलाई को महासू स्कूल से वापस लौटने के बाद गुड़िया रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई थी। उसके बाद 6 जुलाई की सुबह उसका शव जंगल में पड़ा मिला था। मामले की जांच को लेकर एस.आई.टी. का गठन किया गया और एस.आई.टी. ने  6 कथित आरोपियों का पकड़ा और मामला सुलझाने का दावा किया। इसी बीच कोटखाई पुलिस लॉकअप में पकड़े गए एक कथित आरोपी सूरज की हत्या हो गई। सूरज की हत्या का आरोप एस.आई.टी. ने पकड़े एक अन्य कथित आरोपी राजू पर डाला।


आई.जी. सहित 9 पुलिस कर्मी चल रहे हिरासत में 
इसके बाद जब सी.बी.आई. ने मामले की छानबीन की तो जांच में पाया गया कि एस.आई.टी. ने गलत व्यक्तियों को मामले में गिरफ्तार किया और सूरज की हत्या का आरोप भी षड्यंत्र रचकर राजू पर डाला जबकि उसकी हत्या पुलिस की पिटाई से हुई, ऐसे में जांच एजैंसी ने एस.आई.टी. के मुखिया रहे आई.जी. जैदी सहित अन्य 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया। उसके बाद पुलिस लॉकअप हत्याकांड में जिला शिमला के पूर्व एस.पी. डी.डब्ल्यू. नेगी के रुप में सी.बी.आई. ने 9वीं गिरफ्तारी की। वर्तमान में सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं।


1100 से अधिक ब्लड सैंपल ले चुकी है सी.बी.आई. 
सूत्रों के अनुसार मामले की जांच के तहत सी.बी.आई. अब तक करीब 1100 से अधिक लोगों के ब्लड सैंपल ले चुकी है लेकिन जांच एजैंसी को अभी तक एेसे कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिले हैं। इस मामले में सी.बी.आई. अब तक हाईकोर्ट में 7 बार स्टेटस रिपोर्ट पेश कर चुकी है, एेसे में अब परिजनों और आम लोगों की निगाहें बुधवार को होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं।