गुड़िया मामला: कोर्ट में पेश हुए नेगी, बोले- कोई भी टेस्ट कराने के लिए तैयार

Monday, Nov 20, 2017 - 05:01 PM (IST)

शिमला (विकास): गुड़िया केस में गिरफ्तार शिमला के पूर्व एसपी डीडब्लयू नेगी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। नेगी को सीजेएम रंजीत सिंह ठाकुर की अदालत में पेश किया गया। यहां कोर्ट ने उनका रिमांड एक दिन बढ़ा दिया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को कोर्ट में 15 मिनट तक सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई मंगलवार को भी जारी रहेगी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान नेगी ने कहा कि वह सभी तरह के टेस्ट के लिए तैयार है। जाहिर है कि सीबीआई ने गुरुवार को नेगी को गिरफ्तार किया था और इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए ले जाया गया था। दिल्ली में नेगी से कड़ी पूछताछ हुई और आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। सीबीआई ने एसपी नेगी को सूरज की हत्या का मामला दबाने और फर्जी केस बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।


क्या है मामला
बीते 4 जुलाई को स्कूल से घर वापस लौटते समय गुड़िया अचानक लापता हो गई थी तथा 6 जुलाई की सुबह उसका शव दांदी जंगल में पड़ा मिला। गुड़िया प्रकरण में सबसे पहले पुलिस ने जांच अमल में लाई थी। इसके बाद यह मामला एस.आई.टी. को सौंपा गया। इसके बाद एस.आई.टी. ने मामला सुलझाने का दावा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया। इसी बीच यह केस सी.बी.आई. के सुपुर्द कर दिया गया लेकिन उससे पहले पुलिस लॉकअप में एक आरोपी सूरज की हत्या हो गई, ऐसे में सी.बी.आई. ने बीते 22 जुलाई को गुड़िया मर्डर और रेप केस तथा पुलिस लॉकअप हत्याकांड को लेकर अलग-अलग मामले दर्ज किए। गुड़िया मर्डर और रेप केस में अभी तक सी.बी.आई. कोई नई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।