जी.एस.टी. ने छीनी 70 डाटा आप्रेटरों की नौकरी

Monday, Feb 04, 2019 - 09:41 AM (IST)

कुल्लू : प्रदेश आबकारी एवं कराधान विभाग की हिमाचल प्रदेश तकनीकी एजैंसी के अधीन विभाग के बैरियरों में काम करने वाले करीब 70 डाटा आप्रेटरों की नौकरी जी.एस.टी. लागू होने के बाद छिन गई। 18 से 20 साल तक का समय विभाग को इन बैरियरों में देने के बाद डाटा आप्रेटरों ने नौकरी छिन जाने के बाद प्रदेश हाईकोर्ट में दस्तक दी। यहां से वर्ष 2015 में विभाग को इन डाटा आप्रेटरों की स्थायी नियुक्ति को लेकर पॉलिसी बनाने के आदेश दिए गए थे परंतु इन आदेशों को विभाग ने अभी तक गंभीरता से लागू नहीं किया, जबकि उसके बाद इन लोगों ने ट्रिब्यूनल का दरबाजा भी खटखटाया और ट्रिब्यूनल ने भी उनके पक्ष में 18 अप्रैल, 2018 को आदेश देते हुए विभाग को हाईकोर्ट के आदेशानुसार काम करने को कहा, लेकिन अभी तक विभाग ने इसको लेकर कोई उचित कार्रवाई नहीं की। लिहाजा, नौकरी गंवाने वाले करीब 70 डाटा आप्रेटरों की स्थायी नियुक्ति की फाइल अभी विभाग के पास पैंडिंग पड़ी हुई है।

3 बार मुख्यमंत्री से भी कर चुके हैं मुलाकात

 

नौकरी गंवाने वाले डाटा आप्रेटरों की मानें तो वे पिछले डेढ़ साल से रोजगार के लिए भटक रहे हैं और 18 से 20 साल विभाग को देने के बाद अब उन्हें अपने परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। अपनी नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से 3 बार मुलाकात कर चुके हैं। आप्रेटरों का कहना है कि आबकारी एवं कराधान विभाग भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास ही हैं, लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें अभी तक स्थायी नियुक्ति नहीं मिल पाई है।
 

kirti