GS बाली बोले-तेल पर वैट और कम करे प्रदेश सरकार

Saturday, Oct 06, 2018 - 06:55 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): प्रदेश सरकार ने किराए उस समय बढ़ाए जब बरसात के मौसम में पहाड़ दरक रहे थे, सड़कें टूट रही थीं, रास्ते बंद थे और लोग भारी वर्षा से परेशान थे। यह बात पूर्व परिवहन, खाद्य एवं आपूर्ति व तकनीकी शिक्षा मंत्री जी.एस. बाली ने एक पत्रकार सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि बसों के किराए 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिए जबकि न्यूनतम किराया 6 रुपए कर दिया गया जबकि निजी बस आप्रेटर न्यूनतम किराया 5 रुपए करने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने दरियादिली लोगों की जेब पर दिखाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कहने पर प्रदेश सरकार ने वैट कम करके 5 रुपए प्रतिलीटर तेल का रेट कम किया है जबकि सरकार और वैट कम करे और इन बस किरायों को 2 साल पूर्व जो किराए थे, उन पर लाए। उन्होंने कहा कि सरकार तेल के दामों को नियंत्रण में करने के लिए उचित कदम उठाए।

चम्बा में सीमैंट प्लांट लगाने की हो रहीं कोरी घोषणाएं
उन्होंनेे कहा कि चम्बा में सीमैंट प्लांट लगाने और नींव पत्थर रखने की कोरी घोषणाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा कि मंडी जिला में 2200 करोड़ का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की योजना है। कई बार कहा जा चुका है कि इसका शिलान्यास करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार यह बताए कि इसकी प्रोजैक्ट रिपोर्ट कहां है क्योंकि हमारी सरकार के समय भी इसी जगह पर प्रोजैक्ट रिपोर्ट बनाई थी, वह रिजैक्ट हो गई थी। इस मौके पर कई कांग्रेस नेता भी मौजूद थे।

Vijay