जून में पर्यटन कारोबार के रफ्तार पकडऩे से पर्यटन कारोबारी खुश

Saturday, Jun 08, 2019 - 11:00 AM (IST)

रोहतांग : अप्रैल-मई महीने में कारोबार बेहतर न रहने से निराश मनाली के पर्यटन कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल जून के पहले सप्ताह में 600 वाहनों की बढ़त दर्ज की गई है। जून महीने ने गति पकड़ी ली है, जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। हालांकि पर्यटक वाहनों की आमद बढऩे से मनाली के सभी पर्यटन स्थल जाम हो गए हैं लेकिन इस बीच सभी का कारोबार चल पड़ा है।

ग्रीन टैक्स बैरियर मनाली से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मनाली में जून, 2017 के पहले सप्ताह 10,600 वाहन आए जबकि 2018 में 11,700 जबकि 2019 में जून के पहले सप्ताह 12,300 पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे हैं। वीरवार रात को पर्यटक वाहनों की आमद बढ़ते ही आधी रात 1 बजे तक शहर में ट्रैफिक जाम लगा रहा। शहर में पहली बार रात को सैलानी कमरे तलाशते देखे गए। सैलानियों की बढ़ती आमद से पर्यटन कारोबारी तो खुश हैं लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं।

kirti