15 हजार मिट्टी के दीयों से जगमगाया कुल्लू का ढालपुर मैदान, दिया नया संदेश (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 07, 2018 - 04:44 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर):  कुल्लू में इस बार दिवाली को लेकर एक नई शुरुआत की गई। जहां दिवाली पर लोग पटाखे जलाकर शोर और वायु प्रदूषण करते हैं, वहीं कुल्लू में ग्रीन एंड क्लीन दिवाली की एक नई पहल की गई, ताकि पारंपरिक ढंग से लोग दिवाली तो मनाएं ही, साथ ही पटाखों से दूर रहें। 
PunjabKesari

इसके लिए कुल्लू प्रशासन ने दिवाली से एक दिन पहले मिट्टी के दीए जलाकर दिवाली मनाई। रोशनी के इस त्योहार में न सिर्फ दीयों की रोशनी दिखी, बल्कि इससे मिट्टी के दीए बनाने वालों को भी बेहद लाभ पहुंचा है।
PunjabKesari

जहां लोग मिट्टी के दीयों का इस्तेमाल करना बंद कर चुके थे, वहीं अब फिर मिट्टी के दीए जलाकर दिवाली बनाने की नई शुरुआत हुई। कुल्लू के डीसी युनूस खान ने बताया कि इस बार ये नई शुरुआत की गई है और अब लोगों को दीए जलाकर दिवाली मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
PunjabKesari

इस नई पहल के बाद मिट्टी के दीए बनाने वाले लोगों को एक नया रोजगार मिला है। लोगों में भी इस नई पहल को लेकर बेहद उत्साह है। कुल्लू में 15000 दीए जलाकर ग्रीन एंड क्लीन दिवाली का संदेश दिया गया, जिसे लोगों ने बेहद सराहा। लोगों का मानना है कि न सिर्फ इससे प्रदूषण से निजात मिलेगी, बल्कि त्योहार की खूबसूरती भी बढ़ेगी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News