हिमाचल में युवाओं के लिए शानदार अवसर: 600 पदों के लिए इस दिन होगा Interview

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 05:12 PM (IST)

हमीरपुर। मोहाली स्थित स्वराज इंजिन्स लिमिटेड में एसोसिएट ट्रेनी (आईटीआई) के 300 पदों और डिप्लोमाधारकों के फिक्स्ड टर्म इम्पलॉयमेंट आधार पर भरे जाने वाले 300 पदों के लिए 9 दिसंबर को आईटीआई लंबलू में साक्षात्कार लिए जाएंगे। आईटीआई लंबलू के प्रधानाचार्य अनिल पठानिया ने बताया कि एसोसिएट ट्रेनी के पदों के लिए एमएमवी, मैकेनिक, ऑटो, ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, टर्नर, मशीनिस्ट, मैक, डीजल, ट्रैक्टर, टूल एंड डाई मेकर और अन्य टेªडों के पासआउट हो चुके अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 15,150 रुपये मासिक वेतन के अलावा ईएसआई और पीएफ की सुविधा भी मिलेगी।

उन्होंने बताया कि फिक्स्ड टर्म इम्पलॉयमेंट आधार पर भरे जाने वाले पदों के लिए अभ्यर्थी मैकेनिकल डिप्लोमाधारक या डिप्लोमा इन प्रोडक्शन या ऑटोमोबाइल प्रोग्राम में डिप्लोमाधारक होना चाहिए। चयनित युवाओं को 16,065 रुपये मासिक वेतन के अलावा ईएसआई, पीएफ, बोनस, नाइट शिफ्ट अलाउंस, वर्दी, एक टाइम खाना, दो टाइम चाय और कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

प्रधानाचार्य ने बताया कि पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी, पहचान का प्रमाण, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, कोविड-19 वेक्सीनेशन का सर्टिफिकेट और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 94184-50844 और कंपनी के मोबाइल नंबर 93061-97730 पर संपर्क किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News