शिमला से बड़ी खबर, बिना धड़ के मिला नवजात का शव (Video)

Thursday, May 24, 2018 - 03:28 PM (IST)

शिमला: शिमला के तहत कनलोग में उस समय हड़कंप मच गया जब नवजात के शव को मुंह में डालकर कुत्ता सड़क पर घूमता रहा। लोगों ने जब कुत्ते को पकड़ने की कोशिश की तो वह जंगल की ओर भाग गया। ऐसे में लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को कुत्ते के मुंह से छुड़वाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। आंशका जताई जा रही है कि आखिर कुत्ता शव को किस जगह से लाया है। यह शव 15 से 20 दिन पहले का लग रहा है। बताया जा रहा है कि शव पर मिट्टी लगी हुई थी और उसके बाजू व सिर ही बचे थे और धड़ गायब था।


उल्लेखनीय है कि के.एन.एच. अस्पताल में जब किसी मासूम की मौत होती है तो उसे कनलोग में दफनाया जाता है। ऐसे में पुलिस को शक है कि शायद यह बच्चा ठीक से नहीं दफनया गया होगा और कुत्ते ने वहीं से इसे उठाया होगा। कनलोग के रहने वाले समाजसेवी इंजीनियर सुभाष वर्मा का कहना है कि यहां पर बच्चों को ठीक से नहीं दफनाया जाता है। यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी यहां कई ऐसे मामले सामने आए हैं। प्रशासन को पहले भी इस बारे अवगत करवाया गया है। बावजूद इसके प्रशासन भी कोई कदम नहीं उठा रहा है। प्रशासन से मांग की जाती है कि इस जगह पर बच्चों को न दफनाया जाए क्योंकि यह एक सार्वजनिक स्थान है। अत: कहीं दूसरी जगह पर बच्चों को दफनाया जाए। 


 

Ekta