कुल्लू-मनाली व धर्मशाला आने वाले हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी

Friday, Apr 05, 2019 - 01:20 PM (IST)

भुंतर (दिलीप ठाकुर) : कुल्लू-मनाली व धर्मशाला आने वाले हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पवन हंस डिपार्टमेंट चंडीगढ़ से मिली सूचना के अनुसार हिमाचल में पर्यटन सीजन शुरू से पहले ही अतिशीघ्र हेली टैक्सी का शुरू होने जा रही है। जबकि चंडीगढ़ से शिमला के लिए 28 फरवरी से हेली टैक्सी सेवा शुरू है। लेकिन 18 मार्च 2019 से यह सेवा रेगुलर कर दी गई है। पवन हंस चंडीगढ़ से शिमला को सप्ताह में 6 दिन उड़ान भर रहा है। पर्यटक सीजन को देखते हुए कुल्लू-मनाली स्थित भुंतर एयरपोर्ट के लिए भी जल्द हेली टैक्सी सेवा होगी। सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार को उड़ानें होंगी । जिसका हवाई रूट इस प्रकार रहेगा चंडीगढ़ से शिमला, शिमला से भुंतर फिर भुंतर से शिमला, इसके उपरांत शिमला से चंडीगढ़ को उड़ान होगी।

वहीं धर्मशाला के कारोबारियों के लिए भी खुशखबरी है जल्द ही पवन हंस की उड़ाने धर्मशाला के लिए भी शुरू होगी। जिसका रूट चंडीगढ़ से शिमला फिर शिमला से धर्मशाला को रहेगा इसी रूट से वापिसी भी रहेगी। शिमला से धर्मशाला के कांगड़ा एयरपोर्ट पर भी पवन हंस जल्द उतरेगा | हेली टैक्सी के तहत प्रदेश के तीनों एयरपोर्ट में उड़ान भरी जाएगी। पवन हंस की उड़ाने केंद्र सरकार के अधीन है। पवन हंस का रविवार को किसी भी एयरपोर्ट में उड़ान भरने का इरादा नहीं है। हेली टैक्सी सेवा शुरू होने से अब होटल मालिकों के चेहरे पर रौनक आ गई है। मणिकर्ण होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर का कहना है कि हवाई यात्री चंडीगढ़, शिमला व भुंतर के लिए ऑनलाईन बुकिंग का लाभ उठा भी सकते हैं। बताया जा रहा है कि 11 अप्रैल को डीजीसीए की टीम एयरपोर्ट भुंतर मेंं सर्वे के लिए पहुंच रही है। शिमला से भुंतर रूट पर सर्वे के उपरांत ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

kirti