धर्मशाला में इस दिन होगा Great Khali का रैसलिंग शो, Rakhi Sawant भी आएंगी नजर

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 10:48 AM (IST)

धर्मशाला (नरेश): दी ग्रेट खली का कोटिंनैंटल रैसलिंग शो मंडी और सोलन के बाद धर्मशाला के पुलिस मैदान में 12 जुलाई को आयोजित होगा। रैसलिंग शो में ग्रेट खली सहित देश-विदेश के 45 रैसलर भाग लेंगे। आदर्श भारत सेवा समिति के अध्यक्ष एवं ग्रेट खली के समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि  रैसलिंग शो की थीम नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश देना रहेगा।

हिमाचली गायकों के साथ पंजाबी गायक बिखेरेंगे आवाज का जादू

यह कार्यक्रम शाम साढ़े 5 बजे से साढ़े 9 बजे तक चलेगा, जिसमें नशे के खिलाफ सेवन पठानिया का गीत सण साईंया सूफी गाने के ऑडियो व वीडियो को भी लॉन्च किया जाएगा। इस कार्यक्रम की खासयित यह रहेगी कि रैसलिंग के दौरान हिमाचली गायकों समेत पंजाबी गायक अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। अमित कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत भी विशेष तौर पर शिरकत करेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News