ग्राम पंचायत नंगल चौंक वार्ड 6 माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

Tuesday, Jun 01, 2021 - 11:30 AM (IST)

डाडासीबा (सुनील) : डाडासीबा तहसील के तहत ग्राम पंचायत नंगल चौंक में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के पश्चात ग्राम पंचायत का वार्ड नम्बर 6 आगामी 3 दिनों तक पूरी तरह से बंद रहेगा। एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के एक 11 मामलें आने की वजह से प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा। कुछ दिन पहले इसी वार्ड में एक वृद्ध महिला की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। धनवीर ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत ग्राम पंचायत नंगल चौंक के वार्ड नम्बर 6 का पूर्ण क्षेत्र माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके तहत सम्बंधित क्षेत्र आगामी 3 दिनों तक पूर्णतः बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में प्रतिबंध लागू रहेगा जिसमें नियमों में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में आम लोगों तथा वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक रहेगी जबकि मेडिकल इमरजेंसी, मेडिकल सहित आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मचारी तथा लोग विशेष अनुमति के साथ आवाजाही कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह आदेश आगामी 2 जून तक प्रभावी रहेंगे। कंटेनमेंट जोन में सभी लोग अपने घरों में रहें तथा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आदेशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। क्षेत्र के सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करना भी जरूरी होगा।
 

Content Writer

prashant sharma