कैंपस निर्माण और मूलभूत सुविधाओं के लिए क्रमिक भूख हड़ताल जारी

Monday, Mar 15, 2021 - 11:49 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई धर्मशाला द्वारा कैंपस निर्माण, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए चलाए गए धरने के रविवार को 18 दिन हो गए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाई गई क्रमिक भूख हड़ताल के 11वें दिन अली जॉन सिंह प्रेमी तथा शैलेन्द्र ठाकुर भूख हड़ताल पर बैठें हैं जो कि सोमवार दोपहर 12 बजे तक बिना कुछ खाए पीए बैठे रहेंगे। गत दिन विद्यार्थी परिषद द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को केंद्रीय स्थाई परिसर निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपा। केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला परिसर के इकाई अध्यक्ष वैभव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सी.यू. के लिए मंजूर किए गए करोड़ों रुपए का स्वागत करती है लेकिन जब तक विश्वविद्यालय निर्माण के लिए अन्य औपचारिक्ताएं पूर्ण नहीं होती हैं तब तक इन रुपयों का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया है कि हर बार चुनाव के समय सरकार द्वारा इसी तरह के कार्य किए जाते हैं लेकिन लेकिन बाद में सब भूल जाती है। पिछले 11 वर्षों से यह केंद्रीय विश्वविद्यालय राजनेताओं की राजनीतिक रोटियां सेकने के ही काम आता रहा है। किसी भी सरकार ने आज तक स्थाई निर्माण के लिए आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।
 

Content Writer

prashant sharma