सुक्खू बोले, मोसुल में मारे गए हिमाचलियों के आश्रितों को सरकार दे 10-10 लाख

Friday, Mar 23, 2018 - 09:05 AM (IST)

शिमला: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इराक के मोसुल में मारे गए 4 हिमाचलियों के परिवारों को जयराम सरकार की तरफ से दी गई 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि को नाकाफी बताया है। सुक्खू ने चारों के आश्रित परिवारों को कम से कम 10-10 लाख रुपए देने की मांग उठाई है। यहां जारी बयान में कहा है कि चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता वर्तमान समय के हिसाब से कुछ भी नहीं है। 


पार्टी अध्यक्ष सुक्खू ने इसे बढ़ाने के साथ ही एक-एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में मृतकों के आश्रित परिवारों को घर चलाना मुश्किल होगा। बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादी तक में अनेकों दिक्कतें आएंगी। इसलिए सरकार तत्काल इनकी आर्थिक सहायता राशि को बढ़ाकर 10-10 लाख रुपए करने की घोषणा करे।

Punjab Kesari