पांवटा में गोविंद विहार कालोनी बनी तालाब, लोगों के सब्र का टूटा बांध (Video)

Sunday, Jan 19, 2020 - 06:04 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): पांवटा साहिब के गोविंद विहार कालोनी के लोगों का सब्र का बांध रविवार को टूट गया। इस दौरान लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल पांवटा साहिब के गोविंद विहार की गली इन दिनों तालाब का रूप धारण किए हुए है जिस कारण यहां रहने वाले सैंकड़ों लोगों का इस गली से आना-जाना मुश्किल हो रहा है। इस गली में थोड़ी-सी बारिश के बाद भी सारा पानी एकत्रित हो जाता है जिस कारण यहां से स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। परिस्थितियां ऐसी हैं कि कालोनी के लोग अपने ही घरों में कैद होकर रह गए हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें हर दिन गली में एकत्रित पानी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका पांवटा साहिब भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है और आम लोगों की समस्या दूर करने के लिए उनके पास समय तक नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि 1 सप्ताह के अंदर यह समस्या हल नहीं हुई तो एनएच पर चक्का जाम करने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा।

Vijay