मां हिडिंबा मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता, गोविंद ठाकुर ने लिया आशीर्वाद (PICS)

Wednesday, Oct 09, 2019 - 12:57 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव का मंगलवार को आगाज हो गया है। राजपरिवार की कुलदेवी माता हिडिंबा के आगमन से देव महाकुंभ का आगाज हो गया है। कुल्लू केदारपुर मैदान में विभिन्न स्थानों से आए देवी-देवते अपने अस्थाई शिविर में बैठे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है और श्रद्धालु देवी-देवताओं से आशीर्वाद ले रहे हैं।

ऐसे में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे के दूसरे दिन परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने माता हडिंबा के अस्थाई शिविर में जाकर आशीर्वाद लिया और कहा कि पिछले कई वर्षों से आकर्षण का केन्द्र बन चुके देवी-देवताओं के इस महाकुंभ कुल्लू दशहरा उत्सव में देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर,प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।

उन्होंने कहा कि कुल्लू दशहरा से हिमाचल का नाम विश्व में ऊंचा हुआ है। ऐसे में हमारी सरकार इसे और बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है।

 

 

Edited By

Simpy Khanna