छुआछूत मामले में दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : गोविंद ठाकुर

Sunday, Sep 08, 2019 - 09:16 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला की लगघाटी के भुट्ठी में जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दौरान अनुसूचित जाति के बच्चों के साथ हुए छुआछूत के मामले में खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने संज्ञान लेते हुए मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मामला मेरे ध्यान में है और जहां पर यह घटना हुई है वहां कानून अपना काम सख्ती से करेगा। अगर किसी प्रकार की कोई कोताही बरती गई है तो मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज के इस युग में किसी के मन में इस तरह की दुर्भावना पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है और सविधान के मुताबिक व मानवीयता के हिसाब से गलत है।

समाज के सभी वर्गों से की ये अपील

उन्होंने कहा कि वह समाज के सभी वर्गों से अपील की कि सभी मिलजुल कर रहें और एक-दूसरे के सुख-दुख में एक साथ खड़े हों। इस समाज में विभिन्नता में एकता और अनेकता में एकता हमारी शान है और हम सब एक हैं तथा भारत माता के बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि भीम राव अम्बेदकर का सपना आपसी समरस्ता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे कार्य हैं ताकि देश का विकास सुनिश्चित हो सके।

Vijay