कुल्लू बस हादसे को लेकर जानिए क्या बोले गोविंद ठाकुर (Watch Video)

Friday, Jun 21, 2019 - 02:10 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू के उपमंडल बंजार में देर शाम हुए दर्दनाक बस हादसे में वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों का हालचाल जाना और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें दी जा रही सुविधाओं की भी जांच की। वहीं ठाकुर ने चिकित्सा अधिकारियों से घायलों की स्थिति के बारे में भी पूछताछ की और उन्हें निर्देश दिए कि इन्हें जल्द से जल्द सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जाए। 

उन्होंने कहा कि इस बस दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है। एडीएम कुल्लू इस पूरे सड़क हादसे की जांच करेंगे उसके बाद ही बस दुर्घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। वहीं अस्पताल में घायल लोगों ने भी बस चालक पर ही लापरवाही का आरोप लगाया। घायलों का कहना है कि वह युवक पहली बार उस बस में बैठा हुआ था और वह बस को लापरवाही से चला रहा था। जब चढ़ाई पर बस पीछे की ओर खिसकने लगी तो उसने एकदम से छलांग मार दी। सवारियों को थोड़ी देर के लिए बिल्कुल भी पता नहीं चला कि बस दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। बस नीचे खड्ड में जा गिरी तो उसके बाद सभी लोगों को होश आया कि बस पूरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है।






 

Ekta