नववर्ष पर राज्यपाल ने शक्तिपीठों में की पूजा-अर्चना, लोगों से की ये अपील

Friday, Jan 01, 2021 - 05:26 PM (IST)

कांगड़ा/ज्वालामुखी (अविनाश/कौशिक): नववर्ष पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मां बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा व ज्वालामुखी में सपरिवार पूजा-अर्चना करके माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। बज्रेश्वरी मंदिर में मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं वरिष्ठ पुजारी पंडित राम प्रसाद शर्मा ने उन्हें विधिवत पूजा-अर्चना करवाकर माता की चुनरी भेंट की। इस दौरान राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2021 सभी प्रदेशवासियों के लिए मंगलमयी रहे और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

वहीं ज्वालामुखी में राज्यपाल ने पत्रकारों से कहा कि नैतिक मूल्यों का योगदान होगा तभी देश आगे बढ़ सकेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे स्वच्छ वातावरण तैयार करें ताकि किसी बीमारी का असर न पड़े। इस मौके पर विधायक रमेश धवाला, एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएसपी तिलक राज, तहसीलदार जगदीश शर्मा, उनके स्टाफ के अधिकारी, पुजारी व न्यास सदस्य उपस्थित रहे।

Vijay