विधानसभा का शीतकालीन सत्र रद्द करने पर राज्यपाल ने लगाई मोहर

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 11:18 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): प्रदेश मंत्रिमंडल की सिफारिश पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 7 से 11 दिसम्बर तक धर्मशाला के तपोवन में होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र को रद्द करने पर अपनी मोहर लगा दी है। राज्यपाल के हवाले से इस बारे जारी अधिसूचना में सत्र को रद्द करने का प्रमुख कारण एक स्थान पर 50 से अधिक लोगों के एकत्र न होने का हवाला भी दिया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को स्थगित करने के अलावा शादी सहित अन्य सामाजिक समारोहों में 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगाई है, ऐसे में यदि विधानसभा सत्र होता तो इसमें पक्ष-विपक्ष के 68 विधायकों सहित कम से कम 150 से अधिक लोग एक स्थान पर एकत्र हो जाते।

लोक उपक्रम समिति की बैठक आयोजित

हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में सभापति कर्नल इंद्र सिंह की अध्यक्षता में लोक उपक्रम समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्य राम लाल ठाकुर, सुखविंदर सिंह सुक्खू, बलवीर सिंह वर्मा, पवन नैय्यर व विक्रमादित्य सिंह ने भाग लिया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से संबंधित कैग की रिपोर्ट को लेकर प्राप्त उत्तरों की संवीक्षा की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News