पंजाब दौरे पर हिमाचल के राज्यपाल,कहा-जंक फूड खाने से बीमारियों को न्यौता दे रहे युवा

Saturday, Jan 20, 2018 - 04:04 PM (IST)

शिमला: हिमाचल के राज्यपाल समाज के हित के लिए जहा राज्य में कार्यशील है। वहीं वह हरियाणा तथा पश्चिम उत्तरप्रदेश में अपनी कार्यशैली से लोगों का मन जीतते है। वह आज पंजाब के दौरे पर है। उसके तहत वह समाना में शक्ति वाटिका में आयोजित समारोह में शामिल हुए। प्रमोद सिंगला के निवास पर मीडिया से बात करते हिमाचल के गवर्नर आचार्य देवव्रत ने कहा कि पंजाब के किसान को रासायनिक खेती छोड़कर जैविक खेती अपनानी चाहिए ताकि जमीन उपजाऊ हो सके। उन्होंने कहा किसान पंजाब में जीरो बजट पर खेती करे तो उससे कर्जे से मुक्त भी होंगे।

जंक फूड खाने से आज के युवा बीमारियों को न्यौता दे
आचार्य देवव्रत ने सुरक्षण के लिए विशेष जोर देते कहा कि इसके लिए हम हिमाचल में पानी को डैम के द्वारा रोकते है तभी हम अपनी जमीन को सिचाई के योग्य रख सकेंगे। पानी की बचत समय की जरूरत है। मेरा एक सन्देश है समाज बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं ताकि हमारा देश और ज्यादा मजबूत हो सके। पंजाब के लोग अपनी खान पान की शैली को बदले । जंक फूड खाने से आज के युवा बीमारियों को न्यौता दे रहे है। उसके लिए हमे सादा भोजन खाना चाहिए ताकि हमारा शरीर स्वास्थ्य रहे।